10 क्लास की हिन्दी की विज्ञान की किताब के पहले अधयाय के प्रश्न उत्तर
Q. 1 निचे दीगयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में असतय है
2PbO (s) + C(s) ⇾ Pb(s) + CO2 (g)
(A) सीसा अपचयक हो रहा है
(B) कार्बोनडीओक्सीड उप-उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन उपचयित हॉप रहा है
(D) लेड ओक्सिड अपचयित हो रहा हैं
(i) (a) व (b)
(ii)(a) व (c)
(iii)(a) (b) एवं (c)
(iv) सभी Ans. (ii)
Q. 2 Fe2O3 +2Al ➡️ Al2O3 + 2Fe
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है
(a)सयोजन अभिक्रिया
(b)द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d)विस्थापन अभिक्रिया
Q. 3 लोह - चूरन पर तनु हइड्रोलिक एसिड डालने पर क्या होता है सही उत्तर पर निसान लगाय
(a )हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
(b ) क्लोरीन गैस व आयरन ऑक्सीडे बनता है
(c )कोई अभीक्रिया नहीं होगी
(d )आयरन लवण व जल बनता है
Q . 4 संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
No comments:
Post a Comment